‘भूल भुलैया 3’ ने 10 दिन में 5 बार दी ‘सिंघम अगेन’ को पटकनी!

admin


Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: इस दिवाली बॉलीवुड की दो फिल्में एक साथ रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्मों अपनी-अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट हैं. पहली सिंघम अगेन और दूसरी भूल भुलैया 3. 

दोनों ही फिल्मों के क्लैश से बॉक्स ऑफिस पर बवंडर मच गया. दोनों फिल्मों ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया और अब आज दूसरे वीकेंड के आखिर तक 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया.

हालांकि, दोनों ही फिल्मों में सिंघम अगेन का पलड़ा शुरुआत में भारी रहा. अजय देवगन की फिल्म को कार्तिक आर्यन की हॉरर कामेडी से ज्यादा स्क्रीन शेयर मिले और ओपनिंग (43.5 करोड़) भी कार्तिक आर्यन (35.5 करोड़) की फिल्म से ज्यादा रही. 

ओपनिंग वीकेंड में भी कार्तिक आर्यन की फिल्म की कमाई सिंघम अगेन से पीछे रही. इसके अलावा, हर दिन की कमाई में शुरुआती कुछ दिनों में कार्तिक आर्यन पीछे रहे. लेकिन दर्शकों के इंट्रेस्ट ने धीरे-धीरे तस्वीर बदल दी. इस बदली हुई तस्वीर को देखते हुए यहां जानते हैं कि कार्तिक आर्यन के शुरुआत में पीछे रहने के बावजूद वो 5 बार अजय देवगन को कैसे पटकनी दे चुके हैं.

कार्तिक आर्यन ने दी अजय देवगन को 5 बार पटकनी, कैसे?


1- भूल भुलैया 3 ने कम स्क्रीन में चलाया सिंघम अगेन से ज्यादा जादू

कम स्क्रीनशेयर के बावजूद कार्तिक आर्यन की फिल्म 3 दिनों में लगभग-लगभग सिंघम अगेन के आसपास की कमाई कर पाई. ये बड़ी बात है, क्योंकि शुरुआती दो दिन बाद ही भूल भुलैया 3 के शोज बढ़ाए गए. सिंघम अगेन के उतने ही शो रहे जितने पहले से थे. जाहिर है कि भूल भुलैया 3 ने अपना बज सिंघम अगेन से ज्यादा कायम रखा.

2- सिंघम अगेन से मुनाफे में आगे भूल भुलैया 3

दोनों फिल्मों के बजट में जमीन-आसमान का फर्क है. जहां कार्तिक की फिल्म का बजट 150 करोड़ है तो वहीं अजय देवगन की फिल्म का 350 करोड़. कार्तिक की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 300 करोड़ पहुंच चुका है.

यानी फिल्म करीब 200 प्रतिशत मुनाफे में है. जबकि सिंघम अगेन को अभी अपने बजट तक पहुंचने के लिए करीब 50-60 करोड़ और कमाने हैं.

3- कम स्टारडम वाली स्टारकास्ट के दम पर भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन के बड़े स्टार्स को दी मात:

कार्तिक आर्यन की फिल्म में माधुरी दीक्षित-विद्या बालन जैसे चेहरे तो हैं लेकिन वो लाइमलाइट से फिलहाल दूर रहते हैं. इसके अलावा, कार्तिक आर्यन का स्टारडम अभी भी बढ़ रहा है.

वहीं सिंघम अगेन के साथ इसका उल्टा था, अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर जैसे आधे दर्जन से ज्यादा बड़े स्टार्स का स्टारडम होने के बावजूद फिल्म के मेकर्स अभी तक मुनाफे में नहीं आ पाए हैं. जबकि कार्तिक की फिल्म बजट का दोगुना कमा चुकी है.

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: 'भूल भुलैया 3' ने 10 दिन में 5 बार दी 'सिंघम अगेन' को पटकनी! अजय देवगन पर हावी दिखे कार्तिक आर्यन
4- आखिरी दिनों में भूल भुलैया 3 की कमाई सिंघम अगेन से ज्यादा

सैक्निल्क के मुताबिक सिंघम अगेन शुरुआती 3 दिनों की कमाई में भूल भुलैया 3 से आगे रही, लेकिन पहला वीकेंड खत्म होते ही कार्तिक की फिल्म की हर रोज की कमाई अजय देवगन की फिल्म की हर रोज की कमाई के बराबर पहुंचने लगी.

6वें, 7वें और 8वें दिन तक पहुंचते-पहुंचते कार्तिक की फिल्म इस मामले में भी सिंघम अगेन को पछाड़ने लगी और हर रोज सिंघम से ज्यादा कमाने लगी.

5- 10 दिनों की कमाई में भूल भुलैया 3 से पिछड़ी सिंघम अगेन 

सिंघम अगेन 10 दिनों की कमाई में भी पिछड़ चुकी है. स्टोरी लिखते समय तक सिंघम अगेन ने करीब 208 करोड़ की घरेलू बॉक्स ऑफिस में कमाई कर ली थी. तो वहीं भूल भुलैया 3 के 9 दिन के ऑफिशियल आंकड़े इसकी कमाई 198.66 करोड़ बताते हैं. आज की कमाई जोड़ दें तो ये करीब 215 करोड़ पहुंचती है. यानी इस मामले में भी सिंघम अगेन पीछे हो गई.

और पढ़ें: Animal Park से Pathaan 2 तक, जानिए कब आएंगे इन सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल ?



Source link

Share This Article