M S Dhoni The Untold Story Unknown Facts: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन फिल्मों के जरिए उनकी मौजूदगी हमेशा बनी रहेगी. सुशांत सिंह की फेमस फिल्मों में एक ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ भी है जिसे रिलीज हुए 8 साल हो गए हैं. 8 साल के बाद भी ये फिल्म जब भी देखो हमेशा नई लगती है और बिल्कुल भी बोरिंग नहीं लगती.
‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ सुशांत सिंह की बेहतरीन फिल्म थी जिसमें उनका काम खूब पसंद किया गया था. फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी और फिल्म से जुड़ी कई बातें चलिए आपको बताते है.
‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ की रिलीज को 8 साल पूरे
30 सितंबर 2016 को फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था और लीड रोल में सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. इनके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, अनुपम खेर, दिशा पाटनी, भूमिका चावला जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sanilk के अनुसार, फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी का बजट 104 करोड़ रुपए था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2015.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था. फिल्म ने भारत में 184.68 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था.
‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से जुड़ी दिलचस्प बातें
फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ 8 साल पहले आई थी और सुशांत में एम एस धोनी की झलक भी देखने को मिली थी. इस फिल्म को कई बार आपने देखा होगा लेकिन इससे जुड़ी कई बातें आप नहीं जानते होंगे. यहां बताई गई सभी बातें आईएमडीबी के मुताबिक लिखी गई हैं.
1.’एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में लीड रोल करने का मन अक्षय कुमार का था और उन्होंने नीरज पांडे से बात भी की थी लेकिन नीरज पांडे ने प्यार से उन्हें समझाते हुए मना कर दिया क्योंकि उनकी पर्सनैलिटी धोनी जैसी नहीं थी.
2.फिल्म में धोनी का स्कूल दिखाया गया है वो असल में एम एस धोनी का स्कूल था. उनकी पढ़ाई उसी स्कूल में हुई थी और स्कूल की ड्रेस भी सेम थी.
3.पूर्व क्रिकेटर और इस समय सिलेक्टर किरण मोरे ने सुशांत सिंह राजपूत को धोनी के रोल के लिए ट्रेंड किया था. महेंद्र सिंह धोनी ने भी सुशांत की काफी मदद की थी.
4.जब सुशांत धोनी का पॉपुलर हैलीकॉप्टर शॉट सीख रहे थे तब वो इंजर्ड हो गए थे. उन्हें चोट आई थी जो काफी दिनों बाद ठीक हुई लेकिन उन्होंने उस शॉट को सीखा क्योंकि वो ओरिजनैलिटी लाना चाहते थे.
5.फिल्म में कियारा आडवाणी ने धोनी की वाइफ साक्षी धोनी का रोल प्ले किया था. फिल्म में धोनी बने सुशांत और साक्षी बनी कियारा की शादी का सीन था. उस शादी में कियारा ने शादी में जो ड्रेस पहनी थी वो साक्षी की रियल वेडिंग ड्रेस थी.
यह भी पढ़ें: Singham Again VS Bhool Bhulaiyaa 3: ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भूलैया’ में महाक्लैश, जानें बॉक्स ऑफिस का हीरो कौन?