2 मार्च को दिवंगत पंकज उधास को दी जाएगी प्रेयर मीट में श्रद्धांजलि

admin


Pankaj Udhas Prayer Meet: गजल गायक पंकज उधास का 26 जनवरी को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. दिवंगत सिंगर को पैंक्रियाज का कैंसर था जिसकी जानकारी उन्हें चार महीने पहले ही हुई थी. पंकज का अस्पताल में इलाज चल रहा था और इसी दौरान उनका निधन हो गया. 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए सिंगर के निधन से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा. निधन के बाद 27 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार किया गया था जहां मुंबई पुलिस ने उन्हें आखिरी सलामी भी दी.

अब पंकज उधास की शोक सभा से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई है. दिवंगत सिंगर की बेटी नायाब उधास ने पिता के शोक सभा से जुड़ी तमाम जानकारी शेयर की है. जिसके मुताबिक पंकज उधास की शोक सभा 2 मार्च, 2024 को मुंबई में होगी. शहर के ट्राइडेंट होटल, द रूफटॉप, नरीमन पॉइंट में शाम 4 बजे से 6 बजे तक पंकज उधास को श्रद्धांजलि दी जाएगी.


27 फरवरी को पंचतत्वों में विलीन हुए पंकज
पंकज उधास का अंतिम संस्कार 27 फरवरी को मुंबई के वर्ली में हिंदू श्मशान में किया गया था. उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई. बॉलीवुड की कई हस्तियां इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंची थीं. जिनमें सोनू निगम, शान, जाकिर हुसैन, विशाल भारद्वाज, सुनील गावस्कर, पैपॉन, विद्या बालन और शंकर महादेवन जैसे सितारे शामिल हैं.

पद्मश्री से नवाजे गए थे पंकज उधास
बता दें कि पंकज उधास को गजल गायिकी की दुनिया में एक बड़ा नाम थे. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 700 से ज्यादा गानों को अपनी खूबसूरत आवाज से नवाजा. डायरेक्टर महेश भट्ट की फिल्म ‘नाम’ के गाने ‘चिट्ठी आई है’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. उन्हें म्यूजिक में अपने योगदान के लिए साल 2006 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

ये भी पढ़ें: ‘मैं जिंदा हूं, सही सलामत हूं…’, ‘पंचायत 2’ फेम आंचल तिवारी ने डेथ की खबरों को बताया फर्जी





Source link

Share This Article