सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं शबाना आजमी, बर्थडे पर जानें एक्ट्रेस की खास बातें

admin


मशहूर शायर रहे कैफी आजमी और शौकत आजमी के घर शबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में हुआ था.

24 साल की उम्र में शबाना ने अपने फिल्मी करियर की शुरआत की थी. उनकी पहली फिल्म थी 'अंकुर'. साल 1974 में आई इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था.

24 साल की उम्र में शबाना ने अपने फिल्मी करियर की शुरआत की थी. उनकी पहली फिल्म थी ‘अंकुर’. साल 1974 में आई इस फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया था.

पहली ही फिल्म के लिए शबाना को बेस्ट एक्टर्स के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. वैसे आपको बता दें कि सबसे ज्यादा बार नेशनल अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी शबाना के नाम ही दर्ज है.

पहली ही फिल्म के लिए शबाना को बेस्ट एक्टर्स के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. वैसे आपको बता दें कि सबसे ज्यादा बार नेशनल अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी शबाना के नाम ही दर्ज है.

शबाना ने अंकुर के बाद 1982 की फिल्म 'अर्थ', 1983 की फिल्म 'कंधार' और साल 1984 की फिल्म 'पार' के लिए भी बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था.

शबाना ने अंकुर के बाद 1982 की फिल्म ‘अर्थ’, 1983 की फिल्म ‘कंधार’ और साल 1984 की फिल्म ‘पार’ के लिए भी बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था.

शबाना आजमी लगातार तीन साल तक नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस भी हैं. शबाना ने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पांचवा नेशनल अवॉर्ड 1999 की फिल्म 'गॉडमदर' के लिए जीता था.

शबाना आजमी लगातार तीन साल तक नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस भी हैं. शबाना ने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पांचवा नेशनल अवॉर्ड 1999 की फिल्म ‘गॉडमदर’ के लिए जीता था.

शबाना बड़े पर्दे पर लेस्बियन का किरदार भी निभा चुकी हैं. फिल्म 'फायर' में वे लेस्बियन बनी थीं. और तब उन्होंने बड़े पर्दे पर एक्ट्रेस नंदिता दास को किस भी किया था.

शबाना बड़े पर्दे पर लेस्बियन का किरदार भी निभा चुकी हैं. फिल्म ‘फायर’ में वे लेस्बियन बनी थीं. और तब उन्होंने बड़े पर्दे पर एक्ट्रेस नंदिता दास को किस भी किया था.

शबाना ने मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर से साल 1984 में शादी की थी. हालांकि शबाना को इस शादी से कोई बच्चे नहीं हुए. वे जावेद की पहली बीवी के बच्चों फरहान अख्तर और जोया अख्तर को ही अपने बच्चों की तरह मानती हैं.

शबाना ने मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर से साल 1984 में शादी की थी. हालांकि शबाना को इस शादी से कोई बच्चे नहीं हुए. वे जावेद की पहली बीवी के बच्चों फरहान अख्तर और जोया अख्तर को ही अपने बच्चों की तरह मानती हैं.

Published at : 17 Sep 2024 05:45 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source link

Share This Article