Singham Again Release Live Updates: ‘सिंघम अगेन’ साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फाइनली रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अजय देवगन स्टारर ये फिल्म आज, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से स्क्रीन क्लैश के बावजूद ‘सिंघम अगेन’ पूरे देश में 3,500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. फिल्म का काफी हाईप देखा जा रहा है जिसके चलते इसकी अच्छी खासी एडवांस बुकिंग हुई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग कर सकती है.
‘सिंघम अगेन’ ने एडवांस बुकिंग में कितना कर लिया कलेक्शन?
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉप-ड्रामा ने 13,689 शो के लिए 51 लाख से ज्यादा टिकट बेचकर एडवांस बुकिंग में अच्छा परफॉर्म किया है. इसी के साथ प्री टिकट सेल में ‘सिंघम अगेन’ ने ब्लॉक सीटों के बिना लगभग 15.7 करोड़ रुपये और ब्लॉक सीटों के साथ 18.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ से टक्कर मिल रही है, जो देशभर में करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
‘सिंघम अगेन’ कितनी कर सकती है ओपनिंग
फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर ने लीड रोल प्ले किया है. इनके अलावा ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण से लेकर रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ का भी शानदार कैमियो है. वहीं चुलबुल पांडे के किरदार के साथ सलमान खान ने भी ‘सिंघम अगेन’ मे स्पेशल एंट्री की है. स्टार कास्ट से लेकर दमदार एक्शन सीक्वेंस को देखते हुए ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज के पहले दिन, शुक्रवार को 35-40 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग करने की उम्मीद की जा रही है. अगर पॉजिटिव रिव्यू मिलती है, तो इससे स्पॉट बुकिंग का क्रेज बढ़ेगा, जिससे नंबर्स और भी ज्यादा हो जाएगी.
‘सिंघम अगेन’ स्टार कास्ट
‘सिंघम अगेन’ सिंघम फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, और शेट्टी की पुलिस-कॉप का पांचवां पार्ट है. फिल्म रामायण से इंस्पायर है. ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन की बाजीराव सिंघम को भगवान राम, करीना कपूर की अवनि को सीता, रणवीर सिंह की सिम्बा को भगवान हनुमान और टाइगर श्रॉफ को लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगें. फिल्म में अक्षय कुमार हैं जिन्हें रामायण के एक अन्य पॉपुलर कैरेक्टर जटायु के रूप में दिखाया गया है जबकि अर्जुन कपूर फिल में जुबैर रावण हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी और दयानंद शेट्टी भी अहम किरदारों में हैं.
ये भी पढ़ें-Diwali 2024: शिल्पा शेट्टी ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट की दिवाली, लाल साड़ी में लगी बेहद खूबसूरत