‘लगान’ और ‘गदर’ की आंधी के साथ आई थी ये फिल्म, फिर भी रही सुपरहिट, थिएटर्स में फिर हुई रिलीज

admin


Tum Bin Re-Release Date: 23 साल पहले फिल्म तुम बिन रिलीज हुई थी जिसकी कहानी तो पसंद की ही गई थी लेकिन इसका म्यूजिक सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. इसी फिल्म से अभिनव सिन्हा ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था. फिल्म तुम बिन को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और इसकी जानकारी प्रोड्यूसर्स ने X हैंडल पर दी.

फिल्म तुम बिन को अगर आप पसंद करते हैं और इसके म्यूजिक का आनंद थिएटर्स में लेना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए. आपके नजदीकी थिएटर्स में फिल्म तुम बिन 20 सितंबर से लग चुकी है. चलिए आपको फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.

‘तुम बिन’ को फिर से किया गया रिलीज

टी-सीरीज के X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया. इसके कैप्शन में लिखा, ‘क्योंकि कुछ प्रेम कहानियों को फिर से एक्सपीरियंस करना चाहिए. तुम बिन पीवीआर आइनॉक्स में 20 सितंबर से.’ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा इस बात से काफी एक्साइटेड हैं कि उनकी फिल्म फिर से सिनेमाघरों में आ रही है.

13 जुलाई 2001 को फिल्म तुम बिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था वहीं फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म तुम बिन में संदली सिन्हा, प्रियांशु चटर्जी, हिमांशु मलिक और राकेश बापत लीड रोल में नजर आए थे. Sacnilk के अनुसार, फिल्म तुम बिन का बजट 2.50 करोड़ रुपए था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 7.25 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म का वर्डिक्ट हिट था. 

फिल्म तुम बिन के अनसुने किस्से

फिल्म तुम बिन के गाने आज भी सुन लो तो दिमाग अलग ही दुनिया में चला जाता है. इस फिल्म को आपने कई बार देखा होगा लेकिन इससे जुड़ी बातें आप नहीं जानते होंगे. यहां आपको जो भी बातें बता रहे हैं उन्हें आईएमडीबी के मुताबिक, लिखा गया है.

1.’तुम बिन’ के म्यूजिक ने उस साल कई रिकॉर्ड तोड़े थे और बाद में इसके गाने क्लासिक एवरग्रीन बन गए थे.

2.इस फिल्म से प्रियांशु चटर्जी ने डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन आज भी उन्हें इसी फिल्म के लिए याद किया जाता है.

3.’तुम बिन’ की रिलीज 2001 में 13 जुलाई को हुई थी और इसके लगभग 1 महीने पहले यानी 15 जून को ‘गदर’ और ‘लगान’ रिलीज हुई थी जो हिंदी सिनेमा की बड़ी कामयाब फिल्मों में एक है.

4.फिल्म तुम बिन की शूटिंग कनाडा में ही हुई थी और इसे वहां भी रिलीज किया गया था. फिल्म को वहां अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

5.हिमांशु मलिक ने इस फिल्म से पहले कुछ म्यूजिक वीडियो किए थे. ‘तुम बिन’ के ऑडिशन्स के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी कई लोगों के बीच उन्हें सिलेक्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले Kamal Haasan की Thug Life ने की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई, इस मामले में बनाया रिकॉर्ड





Source link

Share This Article