मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, सीएम ने किया ऐलान

admin


The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की हाल ही में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हुई है. ये फिल्म देश की बेहद दर्दनाक घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है. इस फिल्म को हाल ही में इस फिल्म की पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी काफी तारीफ की थी. वहीं अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की जमकर सराहना की और इसे राज्य में टैक्स फ्री करने की भी घोषणा कर दी है. 

‘द साबरमती रिपोर्ट’ मध्य प्रदेश में हुई टैक्स फ्री
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ काफी अच्छी फिल्म है और मैं भी इसे देखने जा रहा हूं. उन्होंने अपने मंत्रियों और सांसदों से भी फिल्म को देखने की अपील की. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करने जा रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें.

सीएम ने आगे कहा कि ये बात भी सही है कि अतीत के काल का वो ऐसा काला अध्याय है जिसकी सच्चाई इस फिल्म को देखने के बाद समझ में आती है. राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटो की राजनीति के लिए इतना गंदा खेलना ये बहुत खराब बात थी और मैं ये मानकर चलता हूं कि उस समय प्रधानमंत्री मोदी तत्कालीन मुख्यमंत्री थे और उन्होंने बेहद कुशलता के साथ पूरी घटना में गुजरात की इज्जत बचाई और देश की इज्जत बचाई. ऐसे में इस फिल्म से सत्य सामने आना ही चाहिए. 

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पीएम मोदी और गृह मंत्री ने की तारीफ

ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh का कॉन्सर्ट फ्री में होटल की बालकनी से देख रहे थे लोग, सिंगर बोले- बिना टिकट के गेम कर गए



Source link

Share This Article