Rajpal Yadav in Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 की बात हो और राजपाल यादव की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता…’अरे बेटी पुष्पा..’ वाला डायलॉग उनके निभाए गए किरदार छोटा पंडित का हमेशा याद रखने वाला डायलॉग बन गया. हाल में ही राजपाल यादव ने इस बारे में एएनआई से बातचीत की है. उन्होंने अपने किरदार के बारे में कई बातें बताईं.
कमाल की कॉमिक टाइमिंग वाले राजपाल यादव का ये कैरेक्टर फ्रेंचाइजी की अलग-अलग फिल्मों में बाकी स्टार्स और कैरेक्टर के बदलने के बावजूद नहीं बदला गया.
बातचीत में राजपाल यादव ने कैरेक्टर के बारे में कहा कि 2007 में आई भूल भुलैया से छोटा पंडित ने अपना कभी न भूलने वाला प्रभाव लोगों पर डाला है. वही पहला ऐसा कैरेक्टर था जिसने सबसे पहले मंजूलिका को देखा था.
छोटा पंडित क्यों है खास?
राजपाल यादव ने अक्षय कुमार की भूल भुलैया से लेकर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 में यही किरदार निभाया है.
उन्होंने अपने किरदार के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि- वो सिर्फ एक किरदार नहीं है, बल्कि एक कैरीकैचर भी है. हमारी भारतीय संस्कृति में भरत मुनि के नाट्य शास्त्र में ऐसे कैरेक्टर्स की कल्पना की गई थी, जैसे कथावाचक और विदूषक यानी जोकर. छोटा पंडित इसका प्रतीक है, वो एक ऐसा कैरेक्टर है जो किसी और का नहीं बल्कि खुद का मजाक उड़ाता है. जिससे कहानी में एक कॉमिक रिलीफ मिलता है.
भूल भुलैया 3 में दिखेगा राजपाल यादव का अलग अवतार
उन्होंने आगे कहा, ”आपने उसके अलग-अलग रंग देखे- पहली फिल्म में लाल और दूसरी में सफेद रंग ताकि वो अपने आपको आग से बचा सके. इस फिल्म में वो नेगेटिविटी से बचने के लिए खुद को चंदन का लेप लगाता है, जिससे कहानी को एकदम फ्रेश और कॉमिक डायमेंशन मिला है.
राजपाल यादव के अपकमिंग प्रोजेक्ट
राजपाल यादव ने बताया कि वो अक्षय कुमार के साथ भूत बंगला और वेलकम टू द जंगल में दिखने वाले हैं. इसके अलावा, वो इसी साल क्रिसमस में रिलीज होने वाली बेबी जॉन के अलावा और भी बाकी प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.
भूल भुलैया 3 के बारे में
भूल भूलैया 3 इस सीरीज की तीसरी कड़ी है. जिसमें एक नहीं दो-दो मंजूलिकाएं दिखेंगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी अहम भूमिकाओं में हैं. बता दें कि भूल भुलैया 3 अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.
और पढ़ें: Singham Again से पहले अजय देवगन की ये फिल्में देखना है बेहद जरूरी! सभी हैं OTT पर अवेलेबल