‘भूल भुलैया 3’ ने ओपनिंग डे पर ‘सिंघम रिटर्न्स’ को दिखा दिए दिन में तारे!

admin


Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के बीच 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर महाभिड़ंत देखने को मिली. दोनों ही फिल्मों का अब तक का जो शुरुआती कलेक्शन सामने आया है. उसमें सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3 से आंकड़ों में आगे निकलती दिख रही है. 

लेकिन, उसके बावजूद सिंघम अगेन का ओवरऑल नुकसान भी हुआ है. ये नुकसान अकेले कार्तिक आर्यन ने आधा दर्जन से ज्यादा बड़े स्टार्स से सजी फिल्म को पहुंचाया है. यहां जानते हैं कि आंकड़ों में आगे होने के बावजूद अजय देवगन की फिल्म कार्तिक की फिल्म से जंग हारती क्यों दिख रही है.

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Prediction:
सैक्निल्क के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म को लेकर अनुमान लगाया गया था कि ये फिल्म पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर सकती है. फिल्म ने अभी तक 45 करोड़ का बिजनेस कर भी लिया है. वहीं बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ये आंकड़ा 40 करोड़ का था जिसे फिल्म पहले ही पार कर चुकी है.

वहीं भूल भुलैया 3 की बात करें तो इसे लेकर बॉलीवुड हंगामा के ऐसे अनुमान थे कि ये फिल्म पहले दिन 30 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर सकती है. जो कि फिल्म अभी तक कर चुकी है. दोनों ही फिल्मों के प्रेडिक्शन सही होते दिख रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ पॉइंट्स हैं जिनपर नजर डालें तो सिंघम अगेन का नुकसान होता दिख रहा है.

25 प्रतिशत कम स्क्रीन पर भूल भुलैया 3 कर रही अच्छा बिजनेस
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के स्क्रीन शेयर को लेकर बवाल पहले से ही मचा हुआ था. रिलीज वाले दिन कार्तिक की हॉरर कॉमेडी को अजय की एक्शन पैक्ड फिल्म से 25 प्रतिशत कम स्क्रीन पर ही अपना काम चलाना पड़ा. उसके बावजूद कार्तिक की फिल्म कमाई के मामले में सिंघम अगेन से थोड़ी सी ही पीछे है.

सीट ऑक्यूपेंसी में कार्तिक की फिल्म ने मारी बाजी
सैक्निल्क पर उपलब्ध 1 नवंबर के डेटा के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की फिल्म की सीट ऑक्यूपेंसी 72.14 प्रतिशत है. तो वहीं सिंघम अगेन की ये ऑक्युपेंसी 62.40 प्रतिशत है. यानी दोनों फिल्मों में से ज्यादा दर्शक भूल भुलैया 3 देखने जा रहे हैं. 

इसके अलावा, सिंघम अगेन की टिकटों का प्राइस भूल भुलैया 3 की टिकटों के प्राइस से ज्यादा है. ये एक वजह है भी है कि आंकड़ों के मामले में रोहित शेट्टी की फिल्म अनीस बज्मी की फिल्म से आगे चल रही है. 

वीकेंड में सिंघम अगेन से आगे जा सकती है भूल भुलैया 3
सीट ऑक्युपेंसी और फिल्मों को मिले रिव्यूज के आधार पर ये कहना गलत नहीं होगा कि हो सकता है कि वीकेंड में भूल भुलैया 3, 25 प्रतिशत कम स्क्रीन के साथ भी सिंघम अगेन पर भारी पड़ती दिखे.

अगर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन साथ में न रिलीज होतीं, तो हो सकता था कि पूरी भीड़ सिंघम अगेन की तरफ रुख करती, लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा. कुल मिलाकर भूल भुलैया 3, सिंघम के बिजनेस पर असर डालती दिख रही है.

और पढ़ें: Deepika Padukone और Ranveer Singh ने दिवाली पर फैंस को दिखाई नन्ही परी की पहली झलक, रखा ये प्यारा सा नाम



Source link

Share This Article