‘भूल भुलैया 3’ की धुआंधार हो रही एडवांस बुकिंग, हर घंटे बिक रहे इतने टिकट

admin


Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking First Day: कार्तिक आर्यन इस दिवाली पर अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ में रूह बाबा बनकर कमबैक कर रहे हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट पीक पर है है. दिलचस्प बात  है कि ‘भूल भुलैया’ फ्रैंचाइज़ी की इस तीसरी किस्त में धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित और नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगीं. वहीं विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका बन दहशत फैलाती नजर आएंगीं. हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर और गानों ने फिल्म को लेकर हलचल और बढ़ा दी है. वहीं जैसे-जैसे फिल्म अपनी रिलीज की तारीख के करीब है, बुकिंग विंडो खुलने के बाद से टिकटों की भी धुआंधार एडवांस बुकिंग हो रही है.

‘भूल भुलैया 3’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक कितनी कर ली कमाई
‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश हो रहा है. दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी. जहां दोनों फिल्मों के बज को देखते हुए लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर सकती हैं तो वहीं ‘भूल भुलैया 3’ को देवगन की फिल्म की देर से एडवांस बुकिंग शुरू होने का फायदा मिलता दिख रही है. कहा जा रहा है कि आर्यन की फिल्म थोड़ी बढ़त लेते हुए प्रति घंटे लगभग 833 टिकट बेच रही है. वहीं फिल्म के अब तक की एडवांस बुकिंग के आंकड़े आ चुके हैं

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल भुलैया 3’ के अब तक 2डी फॉर्मेंट में 27 हजार 927 टिकट बिक चुके हैं.
  • इसी के साथ ‘भूल भुलैया 3’ ने एडवांस बुकिंग  अब तक 71.56 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

हर घंटे में कितने बिक रहे ‘भूल भुलैया 3के टिकट
बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग कल से ही दिल्ली और मुंबई में शुरू हुई हैं. फिलहाल छोटे थिएटर्स में इसकी प्री टिकल सेल हो रही है. वहीं अभी मेन सिनेमा चेन पीवीआर और सिनेपोलिस में इसकी लिस्टिंग नहीं हो पाई है. वहीं   कोइमोई की रिपोर्ट के अनुसार ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग अभी कुछ ही जगहों पर शुरू हुई है और ये बुक माई शो पर एक घंटे में 1.2 हजार से ज्यादा टिकट बेचने में कामयाब रही है.

फिल्म के लिए सबसे ज्यादा कीमत वाला टिकट फिलहाल म 1500 रुपये है जो प्रीमियम सीटों के लिए प्लैटिनम कैटेगिरी तक ही सीमित है. नॉर्मल प्राइस रेंज 300 रुपये से 500 रुपये के बीच है. दूसरी ओर, भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों बराबर स्क्रीन के लिए खींचतान कर रहे हैं. पीवीआर और सिनेपोलिस ने सिंघम अगेन को ज्यादा स्क्रीन ऑफर करने की प्लानिंग की है हालांकि, इस पर चर्चा चल रही है. 

भूल भुलैया 3 स्टार कास्ट
अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित, ‘भूल भुलिया 3’ में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और विजय राज ने अहम भूमिला निभाई है. 150 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने किया है.

ये भी पढ़ें:-VVKWWV Vs Jigra BO Collection Day 18: तीसरे मंडे विक्की विद्या और जिगरा ने तोड़ा दम, लाखों कमाने में भी छूट गए पसीने



Source link

Share This Article