भाई-बहन के रिश्ते पर बनी ये बेहतरीन फिल्म, बिके थे 1 करोड़ से ज्यादा टिकट

admin


Raksha Bandhan 2024: देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार, 19 अगस्त को मनाया जा रहा है. भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक ये त्यौहार बॉलीवुड में भी धूमधाम से मनाया जाता है. भाई-बहन के रिश्ते पर अब तक हिंदी सिनेमा में कई शानदार फिल्में बनी है. एक फिल्म तो ऐसी थी जिसके 1 करोड़ से भी ज्यादा टिकट बिक गए थे.

ये फिल्म आज भी लोग बड़े चाव के साथ देखना पसंद करते हैं. इसमें सलमान खान और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े एक्टर्स ने अहम रोल निभाया था. सलमान जहां साले की भूमिका में थे तो वहीं जैकी श्रॉफ ने उनके जीजा का रोल निभाया था. इसमें सलमान की बहन बनी थीं एक्ट्रेस अश्विनी भावे. ये फिल्म काफी सफल रही थी. तो चलिए जानते है कि यहां किस फिल्म की बात हो रही है.

बेहद सफल रही थी 1998 की ‘बंधन’

यहां बात हो रही है साल 1998 में आई फिल्म ‘बंधन’ की. बंधन फिल्म को करीब 26 साल हो चुके हैं. फिल्म रलीज हुई थी तब इसका अलग ही क्रेज था. फिल्म में सलमान खान, जैकी श्रॉफ और अश्विनी भावे के अलावा रंभा, अशोक शराफ, मुकेश ऋषि, आशिफ शेख, अंजन श्रीवास्तव और शक्ति कपूर जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. 

भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते ने जीता फैंस का दिल

अश्विनी भावे सलमान खान की बहन के रोल में काफी पसंद की गई थीं. वहीं सलमान खान भी राजू के रोल में छा गए थे. दोनों के बीच के अटूट रिश्ते को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. राजू अपनी बहन के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है. इतना ही नहीं राजू अपने जीजा जैकी श्रॉफ की भी हर बात मानता है. 

‘जो जीजाजी बोलेंगे वो मैं करुंगा’ डायलॉग हुआ था पॉपुलर

साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन राजेश मलिक और के. मुरली मोहन राव ने मिलकर किया था. गौरतलब है कि फिल्म के साथ ही इसका डायलॉग ‘जो जीजाजी बोलेंगे वो मैं करुंगा’ भी काफी पॉपुलर हुआ था जो कि सलमान ने कई बार जैकी श्रॉफ के लिए बोला था. 

बिके थे 1,07,64,000 टिकट

बॉक्स ऑफिस पर बंधन की टोटल कमाई 21.45 करोड़ रुपये हुई थी. ये उस साल की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बंधन’ के 1,07,64,000 टिकट बिके थे.

यह भी पढ़ें: शादी में तीसरा फेरा ले रहे थे संजय दत्त, और इस सुपरस्टार को लगा दिया था फोन, जानें किस्सा



Source link

Share This Article