बैग में लोडड गन क्यों रखते हैं गोविंदा? पुलिस जानना चाहती है वजह

admin


Govinda Firing Case: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने आज गलती से अपने ही पिस्टल से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ. एक्टर के भाई के मुताबिक गोविंदा की हालत अब ठीक है. गोविंदा ने खुद भी ऑडियो मैसेज जारी करते हुए बताया है कि वो अब खतरे से बाहर हैं. पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है और वो जानना चाहती है कि आखिर एक्टर अपने बैग में लोडेड गन क्यों रखते हैं.

पुलिस ने गोविंदा फायरिंग मामले में क्या कहा

  • सबसे पहले आज खबर आई कि गोविंदा के पास रिवॉल्वर थी. पुलिस ने अब बताया है कि गोविन्दा के पास पिस्टल था. घर के लोगों को रिवाल्वर और पिस्टल में कनफ़्यूज़न थी.
  • पुलिस के मुताबिक पिस्टल लोडेड था. बाहर जाने से पहले पिस्टल बैग में बंद रखते है. बैंग को सिर्फ़ गोविन्दा ही इस्तेमाल करते है. सुबह बैग में रखने के दौरान पिस्टल गिर गई. इसके बाद उनके घुटने के नीचे गोली लगी. पैर में कुछ टाके लगाए गए है.

गोविंदा से लोडेड गन रखने की वजह जानना चाहती है पुलिस

पुलिस इस थ्योरी पर अभी यकीन नहीं कर पा रही है और कहा है कि पुलिस द्वारा जाँच पूरी होने तक क्लीन चीट नहीं मिलेगी. पुलिस जानना चाहती है कि आखिर क्या वजह है कि गोविंदा अपने बैग में लोडेड गन रखते हैं.

पुलिस ने बताया है कि जब सुबह पिस्टल की फायरिंग की आवाज सुनकर गोविंदा की बेटी टीना उठकर कमरे में आईं. नौकर ने फ़ोन कर मदद माँगी. वहीं गोविंदा ने गोली लगने के तुरंत बाद अपने भाई, बीवी सुनीता और मैनेजर को फोन किया. 

गोविंदा के भाई ने क्या बताया

गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने बताया कि ये घटना आज सुबह पांच बजे की है. एक्टर को कहीं बाहर जाना था. जाने से पहले वो अपनी पिस्टल चेक कर रहे थे और राइट पैर में गोली लग गई. कीर्ति कुमार ने बताया कि गोली ब्लास्ट नहीं हुई ये अच्छी बात है.

कीर्ति ने‌ आगे कहा, ‘आनन-फानन में मैं गोविंदा के घर पर पहुंचा और तीन-चार लोगों ने मिलकर गोविंदा को फौरन क्रिटी केयर अस्पताल पहुंचाया. ऑपरेशन के बाद गोविंदा अब ठीक हैं. अभी कुछ परिवारवाले अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टर उनका पूरी तरह से ख़्याल रख रहे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है.’

गोविंदा अपने भाई कीर्ति कुमार को पप्पू भईया कहते हैं. उन्होंने बताया, ‘सुबह 5 बजे गोविंदा का फोन आया कि पप्पू भैया गलती से गोली चल गई है, जल्दी आइए.’

उनके मुताबिक वहां के हालात देखकर सभी लोग सब घबरा गए थे. उन्होंने बताया, ‘हर तरफ खून ही खून था, लेकिन इतना प्यार मिलता है कि बड़ी घटना टल गई है.’

उन्होंने ये भी बताया कि गोविंदा शाम को डिस्चार्ज चाहते है लेकिन डॉक्टर ने 2 दिन आराम करने की सलाह दी है.

गोविंदा ने मैसेज में कहा- मैं ठीक हूं


गोविंदा बैग में क्यों रखते हैं लोडड गन? पुलिस जानना चाहती है वजह, जांच पूरी होने के बाद ही मिलेगी क्लीन चीट

ऑपरेशन के बाद गोविंदा ने खुद ऑडियो मैसेज जारी करके बताया कि वो ठीक हैं. अपने मैसेज में भारी आवाज में गोविंदा ने कहा, ‘नमस्कार, प्रणाम मैं हूं गोविंदा. आप सभी के आशीर्वाद और मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से मैं ठीक हूं. गोली लगी थी पर अब वो निकाल दी गई है. मैं यहां के डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा करता हूं और आप सभी लोगों ने प्रार्थना की उसके लिए भी धन्यवाद.’

कश्मीरा पहुंची हॉस्पिटल, सीएम शिंदे ने फोन किया

गोविंदा का हाल चाल जानने के लिए लगातार उनके करीबी अस्पताल पहुंच रहे हैं. गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह भी हॉस्पिटल पहुंची. वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अभिनेता गोविंद से फोन पर बातचीत की. सीएम ने एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

यह भी पढे़ं

इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था गोविंदा का नाम, एक से शादी करने के लिए तोड़ दी थी सगाई



Source link

Share This Article