‘द साबरमती रिपोर्ट’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, रिलीज के पांच दिन बाद भी नहीं कमा पाई 10 करोड़

admin


The Sabarmati Report Box Office Collection Day 5: ‘12वीं फेल’ की जबरदस्त सफलता के बाद विक्रांत मैसी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. ये फिल्म अविनाश सिंह तोमर और अर्जुन भांडेगांवकर द्वारा लिखी गई है और इसे धीरज सरना ने निर्देशित किया है. एकता आर कपूर, शोभा कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस ये पॉलिटिकल थ्रिलर देश की सबसे बड़ी और सच्ची घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है. इस फिल्म ने 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. हालांकि रिलीज के बाद से, फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए संघर्ष कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बज को देखते हुए लग रहा था कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा. हालांकि विक्रांत मैसी स्टारर इस फिल्म की काफी फीकी शुरुआत हुई. हालांकि इस पॉलिटकल थ्रिलर की पीएम मोदी, केंद्री गृह मंत्री सहित तमाम बड़े राजनेताओं ने खूब तारीफ की है लेकिन ये फिल्म दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई है. इसी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए पसीना बहा रही है.

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 1.25 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई 2.1 करोड़ रुपये रही. तीसरे दिन फिल्म ने 3 करोड़ का कलेक्शन किया और चौथे दिन ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 1.15 करोड़ का कारोबार किया. अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के पांचवें दिन 1.25 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 8.75 करोड़ रुपये हो गई है.

‘द साबरमती रिपोर्ट’ के 10 करोड़ कमाने में भी छूट रहे पसीने
‘द साबरमती रिपोर्ट’ काफी स्लो स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं और ये 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी और इसकी कमाई में तेजी आएगी. अब देखने वाली बात होगी कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को वीकेंड पर दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. वैसे इस फिल्म के पास बस 5 दिसंबर तक ही कमाई का मौका है दरअसल फिर सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म के आगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टिकना नामुमकिन है. 

ये भी पढ़ें:-Kanguva Box Office Collection Day 6: सूर्या की ‘कंगुवा’ का मंगल रहा भारी, 350 करोड़ी फिल्म छठे दिन 3 करोड़ भी नहीं कमा पाई

 



Source link

Share This Article