दूसरे मंडे ‘सिंघम अगेन’ की हालत हुई खराब, 5 करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल, रूला देगा कलेक्शन

admin


Singham Again Box Office Collection Day 11: अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. इस दिवाली के मौके पर रोहित शेट्टी निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को कार्तिक आर्यन की ‘भूल-भुलैया 3’ से भी क्लैश करना पडा था. हालांकि ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया और बंपर कलेक्शन कर डाला.

हालांकि इस बीच पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई घटी लेकिन इसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली. इसके बाद दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. चलिए यहां जानते हैं ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे कितना कलेक्शन किया है?

सिंघम अगेनने 11वें दिन कितनी की कमाई?
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ मे कई ए लिस्टर्स एक्टर ने धमाल मचा दिया है. फिल्म में बाजीराव सिंघम के किरदार में अजय देवगन एक बार फिर से छा गए हैं. वहीं करीना कपूर खान, रणवीर सिंह. दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर सहित सलमान खान के कैमियो के चलते ये फिल्म दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. हालांकि वीकडेज में ‘सिंघम अगेन’ की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन  वीकेंड पर ये जबरदस्त कारोबार कर रही है. पहले वीकेंड के बाद ‘सिंघम अगेन’ ने दूसरे वीकेंड पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है.

फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो ‘सिंघम अगेन’ ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 206.75 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को 4.25 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ का 11 दिनों की कुल कलेक्शन अब 211.00 करोड़ रुपये हो गया है.

‘सिंघम अगेन’ के लिए बजट निकालना लग रहा मुश्किल
‘सिंघम अगेन’ की कमाई की रफ्तार एक बार फिर वीकडेज में कम हो गई है. दूसरे मंडे को तो ये फिल्म सिंगल डिजिट में सिमट गई और 5 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई. अजय देवगन की फिल्म का ये हाल देखते हुए इसका बजट निकाल पाना अब मुश्किल लग रहा है. बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘सिंघम अगेन’ दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है.  

ये भी पढ़ें:-इंटिमेट सीन वाली इन सीरीज को पैरेंट्स से छुपकर ही देखें, नहीं तो हो जाएगी पिटाई



Source link

Share This Article