Singham Again Box Office Collection Day 2: अजय देवगन की लेटेस्ट रिलीज ‘सिंघम अगेन’ साल की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म से अजय देवगन के फैंस को एक परफेक्ट और धमाकेदार दिवाली ट्रीट मिली है.
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की ये पांचवीं फिल्म है और सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. इस फिल्म की बंपर ओपनिंग हुई है और इसी के साथ ये अजय देवगन के करियर की हाईएस्ट ओपनर भी बन गई है. इस फिल्म ने सनी देओल की गदर 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन (40 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘सिंघम अगेन’ ने दूसरे दिन अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है?
‘सिंघम अगेन’ ने दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
‘सिंघम अगेन’ रामायण से इंस्पायर्ड है. साल 2014 में रिलीज हुई ‘सिंघम रिटर्न्स’ के एक दशक के बाद ‘बाजीराव सिंघम’ के अपने आइकॉनिक किरदार में अजय देवगन ने इस फिल्म से कमबैक किया है. फिल्म में अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और करीना कपूर खान ने भी अहम रोल प्ले किया है. वहीं ‘सिंघम अगेन’ में चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान के कैमियो ने तो दर्शकों को खुश ही कर दिया. इसी के साथ पहले दिन इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
दिलचस्प बात है कि इस इस कॉप एक्शन फिल्म की रिलीज के पहले दिन कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से टक्कर हुई थी. हालांकि अजय बॉक्स ऑफिस के ‘सिंघम’ साबित हुए और फिल्म ने 43.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई के साथ खाता खोला. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के दूसरे दिन अब तक 11.69 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
- हालांकि ये 3 बजे तक के आंकड़े हैं रात तक इन नंबर्स में काफी बदलाव होगा.
- इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 55.19 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सिंघम अगेन’ दूसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा कर पाएगी पार?
‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 43.50 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग के बाद अब फिल्म दूसरे दिन भी टिकट खिड़की पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि ये दूसरे दिन 45 से 50 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म दूसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हैं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ‘सिंघम अगेन’ दो दिन में शतक जड़ पाती है या नहीं.