Varun Dhawan On Citadel: बॉलीवुड एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ को लेकर चर्चा में हैं. मंगलवार को उनकी सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ. ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के ट्रेलर लॉन्च में वरुण धवन समेत पूरी टीम पहुंची. इस दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि कैसे एक बार डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें एक्शन फिल्में देने से इनकार कर दिया था.
वरुण धवन ने कहा, ‘मैंने आदित्य चोपड़ा से पूछा कि वो यंग टैलेंट्स के साथ एक एक्शन फिल्म क्यों नहीं बना सकते और क्या वो मुझे किसी फिल्म में कास्ट कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि वो मुझे सिर्फ एक्टिंग रोल्स देना चाहते थे, एक्शन नहीं. लेकिन मैं उसका पीछा करता रहा और फिर उन्होंने मुझसे कहा कि देखो मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि मैं तुम्हें अभी वो बजट नहीं दे सकता.’
क्यों आदित्य चोपड़ा ने नहीं दी फिल्म
वरुण ने आगे आदित्य चोपड़ा के इनकार की वजह बताई. उन्होंने कहा- ‘आदित्य ने मुझसे कहा कि आप उस जगह पर नहीं हैं जहां मैं आपको इतना बड़ा बजट दे सकूं. मैं इसके बारे में सोचता रहा और फिर बाद में उनसे पूछा कि बजट क्या है. इसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि आपको कुछ बड़ा करने की जरूरत है. ‘
राज और डीके को कहा थैंक्यू
एक्टर कहते हैं- ‘जब ये (‘सिटाडेल: हनी बनी’) आया, तो मैंने राज और डीके के साथ-साथ अमेजन से भी पूछा कि बजट क्या है. क्योंकि मुझे ये ज्ञान आदित्य चोपड़ा से मिला कि किसी चीज को एक्शन में अच्छा दिखाने के लिए कितनी जरूरत होती है. मुझे ये प्लेटफॉर्म देने के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं क्योंकि एक्शन को बड़ा और एक्टर्स को लाइफ से बड़ा दिखाने के लिए इसकी जरूरत है.’
कब रिलीज होगी ‘सिटाडेल: हनी बनी’?
‘सिटाडेल: हनी बनी’ में में वरुण धवन के साथ सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में नजर आएंगी. इस सीरीज में के के मेनन, सिमरन बग्गा, सिकंदर खेर और साकिब सलीम भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे. एक्शन-थ्रिलर सीरीज प्रियंका चोपड़ा-रिचर्ड मैडेन स्टारर सिटाडेल का स्पिन-ऑफ प्रीक्वल है. ‘सिटाडेल: हनी बनी’ 7 नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Hema Malini Birthday: बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ का सफर शानदार, हर किरदार में फूंकी जान