Madhuri Dixit On Saajan: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. अभिनेत्री ने 1990 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार डांस से बॉलीवुड पर राज किया. उनका चार्म आज भी बरकरार है और फैंस उनके दीवाने हैं. वहीं माधुरी ने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. संजय दत्त और सलमान खान संग उनकी फिल्म साजन भी सुपर-डुपर हिट रही थी. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस को ये फिल्म ना करने की चेतावनी दी गई थी. जानिए ये किस्सा
माधुरी दीक्षित को साजन ने करने के लिए मिली थी चेतावनी
1991 में संजय दत्त और सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं पिंकविला को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म न करने की सलाह दी गई थी क्योंकि यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दर्शक संजय दत्त को एक अपाहिज का रोल करते हुए देखना पसंद नहीं करेंगे.
साजन करने पर माधुरी दीक्षित के फैसले पर उठाए गए थे सवाल
माधुरी दीक्षित ने आगे खुलासा किया कि ऐसे लोग भी थे जिन्होंने फिल्म करने के उनके फैसले पर सवाल उठाए. हम आपके हैं कौन…! अभिनेत्री अपनी बेदाग अदाकारी के लिए जानी जाती हैं।.उस समय, उन्होंने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित ही किया था जब उन्होंने संजय दत्त स्टारर रोमांटिक ड्रामा साइन की थी. माधुरी ने बताया, “यह साजन है. क्या खूबसूरत फिल्म है. उस फिल्म में क्या गाने हैं. और मुझे याद है जब मैंने यह फिल्म साइन की थी, तो कई लोगों ने कहा था, आप यह फिल्म क्यों कर रहे हैं? यह चलने वाली नहीं है.”
संजय दत्त का किरदार की वजह से उठाए जा रहे थे सवाल
माधुरी ने बताया कि संजय दत्त के किरदार की वजह से उन्हें फिल्में ना करने की सलाह दी जा रही थी. माधुरी ने खुलासा किया,”लोगों ने कहा कि संजय दत्त एक एक्शन स्टार हैं. और उन्हें इस तरह दिखाया गया है. एक दिव्यांग की तरह ये कैसे हो सकता है? ये काम नहीं करेगा. लेकिन एक बार फिल्म बन गई, और आप जानते हैं, उसके बाद इसने इतिहास रच दिया.”
1991 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘साजन’
हालांकि लोगों को फिल्म के बारे में संदेह बना रहा, लेकिन जब साजन रिलीज़ हुई तो उनका संदेह तुरंत दूर हो गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था. दर्शकों को कहानी पसंद आई और इसके गाने म्यूज चार्ट में टॉप पर रहे. ये फिल्म साल 1991 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के रूप में दर्ज की गई थी, इस रोमांटिक ड्रामा ने सलमान, संजय और माधुरी के करियर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया और इसे आज भी सबसे यादगार हिंदी फिल्मों में से एक के रूप में याद किया जाता है.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 18: ‘ये दोगलापन क्या है?’ शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर पर भड़के सलमान खान