अल्लू अर्जुन की अपकमिंग सीक्वल के हाईप को देखते हुए इस फिल्म के भारत में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ओपनिंग करने की उम्मीद लग रही है.
अगर फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिलते हैं तो कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म घरेलू बाजार में 1000 करोड़ के नेट कलेक्शन के आंकड़े को पार कर बाहुबली 2 के भारत में लाइफटाइम कलेक्शन (1030 करोड़) के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म किस भाषा में कितना कलेक्शन कर सकती है.
बता दे कि ‘पुष्पा 2’ पांच भाषाओं में 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए इसके हिंदी भाषा में 600 करोड़ का नेट कलेकशन करने का अनुमान लगाया जा रहा है.
‘पुष्पा 2’ तेलुगु भाषा में 380 करोड़ की अनुमानित कमाई कर सकती है.
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म के तमिल भाषा में 100 करोड़ कमाने की उम्मीद है.
वहीं मलयालम भाषा में ये फिल्म 70 करोड़ का कारोबार कर सकती है.
जबकि कन्नड़ भाषा में फिल्म के 10 करोड़ कमाने की उम्मीद है. यानी ‘पुष्पा 2’ भारत में कुल 1160 करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती है और ग्रॉस 1400 करोड़ की कमाई कर सकती है.
फिलहाल हर कोई सुकुमार निर्देशित ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना भी अपने श्रीवल्ली के किरदार में नजर आएंगीं. फिल्म में श्रीलीला के डांस नंबर को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है.
Published at : 18 Nov 2024 11:41 AM (IST)