‘चेहरे पर टिशू पेपर चिपकाया’, जीनत अमान ने बताया कैसे मिली थी सत्यम शिवम सुंदरम

admin


Zeenat Aman Rupa Role: 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में जीनत अमान और शशि कपूर लीड रोल में थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. ये फिल्म विवादों में भी रही थी. फिल्म को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था. अब जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर ये किस्सा शेयर किया है कि आखिर कैसे उन्हें ये फिल्म मिली थी.

जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा- ‘दिसंबर में राज कपूर की 100th बर्थ एनिवर्सरी होगी. आज मैं आपको ये बताती हूं कि कैसे फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में मुझे कास्ट किया गया. मैं अपने करियर का किस्सा बताने जा रही हूं.’

 

जीनत को कैसे मिली थी सत्यम शिवम सुंदरम?

जीनत ने आगे लिखा- ‘1976 के आसपास हम वकील बाबू की शूटिंग कर रहे थे. राज जी फिल्म में अहम रोल निभा रहे थे. वहीं उनके छोटे भाई शशि कपूर और मैं फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे थे. टेक्स के बीच में टेक्नीशियन सेट चेंज करते थे, लाइट ठीक करते थे और हम कास्ट मेंबर टाइम पास कर रहे होते थे. वहीं राज की अपनी आर्ट को लेकर क्रांतिकारी सोच थी और वो एक फिल्म को लेकर जोश से भरे हुए थे जिसे वो बनाना चाहते थे.’

 

‘कुछ समय तक वो एक स्टोरी आईडिया हमें बताते रहे कि एक आदमी है जो एक महिला की आवाज के प्यार में पड़ जाता है, लेकिन खुद को उसकी अपीरियंस से कनेक्ट नहीं कर पाता है. वो बेबाकी और जोश के साथ बोलते थे, लेकिन एक बार भी ये हिंट नहीं दिया कि मैं उस फिल्म का हिस्सा हो सकती हूं. मैं पहले से ही स्टार थी. और फिल्म में मुझे कास्ट करने की उनकी दिलचस्पी न होने को लेकर मुझे दिक्कत हो रही थी. मुझे पता था कि मिनी स्कर्ट और बूट्स वाली मेरी मॉर्डन इमेज की इसका कारण है. तो मैंने खुद ही सोचा कि राज कपूर को इसके लिए मनाया जाए.’

 


 

आगे उन्होंने लिखा- ‘मुझे पता था कि राज जी अपना ज्यादातर खाली समय आर के स्टूडियो के ग्राउंड में The Cottage सेट पर बिताते थे. ऐसा सुनने में आया था कि वो यहीं पर मीटिंग रखते थे. छोटे इवेंट होस्ट करते थे. अक्सर जमीन पर साफ-सुथरे गद्दे पर बैठकर वो मीटिंग्स करते थे. तो मैंने एक कदम उठाया. एक शाम, शूट जल्दी रैपअप करके मैंने एक्स्ट्रा 30 मिनट अपने ड्रेसिंग रूम में लगाए और खुद को रूपा की तरह तैयार किया. मैंने घाघरा चोली पहनी, परांदा के साथ गुथी हुई चोटी बनाई और फिर गोंद से टिशू पेपर अपने चेहरे पर चिपकाकर निशान बनाने की कोशिश की. जब मैं The Cottage पहुंची तो जॉन (राज जी का राइट हैंड मैन) ने मुझे दरवाजे पर ग्रीट किया. उसने मुझे अचंभे से देखा लेकिन मेरी रिक्वेस्ट मानी-‘साहब जी को कहो कि रूपा आई है.’ आगे की कहानी कल बताऊंगी…’

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर Pushpa 2 का धमाका, रिलीज से पहले ही कर ली है 1085 करोड़ की कमाई





Source link

Share This Article