कार्तिक की हाईस्ट ओपनर फ़िल्म बनेगी ‘भूल भुलैया 3’, जाने फर्स्ट डे कलेक्शन

admin


Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1:‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘भूल भुलैया 3’ फाइनली सिनेमाघरों ने रिलीज हो गई है. एक बार फिर फिल्म कार्तिक आर्यन अपने रूह बाबा के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ गए हैं. हालांकि ‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सिंघम अगेन से क्लैश हुआ है लेकिन कार्तिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म का क्रेज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है जिसके चलते इसकी शानदार एडवांस बुकिंग भी हुई है. इसी के साथ चलिए जानते हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज के पहले दिन कितना करोड़ का कलेक्शन करेगी?

भूल भुलैया 3 कितने करोड़ से करेगी ओपनिंग? 
अनीस बज़्मी निर्देशित ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, राजपाल यादव, संजय मिश्रा ने भी अहम रोल निभाया है. 17 साल बाद विद्या ने इस फ्रेंचाइजी में अपने आइकॉनिक किरदरा मंजुलिका से कमबैक किया है. जिसके चलते फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी माहौल बना दिया था. वहीं सैकनिल्क क रिपोर्ट फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 17 करोड से ज्यादा की कमाई कर ली थी. वहीं अब ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के पहले दिन अब तक 2.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
  • ये सुबह 10.30 बजे तक का डाटा है रात तक फाइनल आंकड़े आ जाएंगे जिसके बाद इन नंबर्स में काफी बदलाव होंगे

कार्तिक की हाईएस्ट ओपनर बनेगी ‘भूल भुलैया 3’? 
‘भूल भुलैया 3’ के बॉक्स ऑफिस पर 25 से 30 करोड के कलेक्शन के साथ शानदार शुरुआत की उम्मीद है. ऐसे में ये फिल्म कार्तिक की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है. इसके साथ ही  भूल भुलैया 3 ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर के शुरुआती दिन के कलेक्शन को भी मात दे सकती है जो साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर रही थी. बता दें, फाइटर ने अपने शुरुआती दिन में 22.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हैं. देखने वाली बात होगी कि अजय देवगन की सिंघम अगने से क्लैश के साथ ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है.

ये भी पढ़ें:-Arti Singh First Diwali: शादी के बाद ससुराल में आरती सिंह ने ऐसे मनाई पहली दिवाली, छुड़ाए ढेर सारे पटाखे

 



Source link

Share This Article