कार्तिक की भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन को छोड़ेगी पीछे? 200 करोड़ का आंकड़ा पार

admin


Bhool Bhulaiyaa 3 box office collection: भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म की कमाई रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. ऐसी खबरें हैं कि शनिवार को फिल्म की कमाई में शानदार बढ़त देखने की मिली है जो कि रविवार को भी जारी रही. वहीं अपनी रिलीज के दसवें दिन यानी रविवार को भी फिल्म मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 

भूल भुलैया 3 ने शनिवार को 17.40 करोड़ की कमाई के साथ अब तक कुल 198.66 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. रविवार को 3-4 करोड़ की कमाई होते ही फिल्म 200 करोड़ के पार चली गई. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, वैसे फिल्म के 10वें दिन 16 करोड़ के आसपास कमाई करने की उम्मीदें हैं. 

बता दें कि फिल्म के 10वें दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं.

सिंघम अगेन को छोड़ेगी पीछे?
ऐसी चर्चा है कि दिवाली का हफ्ता बीतने के बाद भूल भुलैया की कमाई में शानदार वापसी हुई है. फिल्म ट्रेडर्स ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि भूल भुलैया 3 अजय देवगन की सिंघम को जल्द ही पीछे छोड़ सकती है. आने वाले दिनों में अगर भूल भुलैया 3 की कमाई की रफ्तार यही रही तो रोहित शेट्टी की फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ सकती है. 


भूल भुलैया को कहां मिल रहा है फायदा
फिल्म को सबसे ज्यादा बढ़त नॉर्थ इंडिया में मिल रही है. खासकर एनसीआर और ईस्ट पंजाब में फिल्म की कमाई करीब-करीब डबल हो गई है. महाराष्ट्र में फिल्म ने कमाई के मामले में सिंघम अगेन को पीछे छोड़ दिया है. गुजरात में ही सिर्फ दोनों फिल्मों के बीच गैप बना हुआ है, जबकि मुंबई और आसपास दोनों फिल्मों की कमाई करीब-करीब एक है. 

बता दें कि अनीस बजमी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कार्तिक आर्यन की इस सीरीज की दूसरी फिल्म है. पहली बार भूल भुलैया 2007 में बनी थी जिसमें विद्या बालन के अलावा अक्षय कुमार थे. फिर भूल भुलैया 2 बनी जो कि 2022 में रिलीज हुई. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन थे. भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के अलावा माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स हैं. भूल भुलैया 3 दीवाली के मौके पर सिंघम अगेन के साथ रिलीज हुई थी. 

ये भी पढ़ें- Singham Again Box Office Collection Day 10: ‘सिंघम अगेन’ ने दूसरे संडे मचाया धमाल, 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें- कलेक्शन





Source link

Share This Article