Birthday Special: 90 के दशक में कई एक्ट्रेसेस की किस्मत चमकी और उनका करियर उफान पर रहा. उस दौर की कई हसीनाएं आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. हालांकि कुछ एक्ट्रेसेस ने शोबिज से दूरी बना ली. आज हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया. सालों बाद एक्टिंग में लौटीं भी थीं तो टीवी सीरियल्स में नजर आईं.
हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वे इन दिनों सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में दिखाई दे रही हैं. खास बात ये है कि वे एक दौर में सलमान खान के साथ भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ये एक्ट्रेस कल अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सालों से बॉलीवुड से दूर होने के बावजूद भी एक्ट्रेस आज भी अमीरी में किसी से कम नहीं हैं.
करियर के पीक पर रचाई शादी, छोड़ी एक्टिंग
ये एक्ट्रेस हैं, शिल्पा शिरोडकर जो कल, 20 नवंबर को अपना 51वां बर्थडे मनाएंगी. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से की थी. लेकिन उन्हें असल पहचान फिल्म ‘हम’ और ‘खुदा गवाह’ से मिली. फिर क्या था, 90 के दशक में शिल्पा का सिक्का चलने लगा. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर शादी रचा ली. उन्होंने साल 2002 में करोड़पति बिजनेसमैन अपरेश रंजीत संग सात फेरे लिए और एक्टिंग से ब्रेक ले लिया.
13 साल बाद टीवी शो से किया कमबैक (Shilpa Shirodkar Come Back)
शिल्पा शिरोडकर ने शादी के 13 साल बाद 2013 में जी टीवी से शो एक ‘मुट्ठी आसमान’ से पर्दे पर वापसी की. उन्होंने ‘सिलसिला प्यार का’ (2016) और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ (2017-2018) जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया. बड़े पर्दे की तरह छोटे पर्दे पर भी शिल्पा शेट्टी को कामयाबी मिली.
शिल्पा शिरोडकर की नेटवर्थ (Shilpa Shirodkar Net Worth)
फिल्में हो या सीरियल्स, शिल्पा शिरोडकर ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया और शोहरत के साथ दौलत भी बटोरी. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस कुल 237 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. शिल्पा शिरोडकर इन दिनों कलर्स टीवी के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ रही हैं. इस शो के लिए उन्हें हर हफ्ते छाई लाख रुपए फीस दी जा रही है. इस रकम के साथ वे शो की दूसरी सबसे ज्यादा महंगी कंटेस्टेंट हैं.
ये भी पढ़ें: साड़ी के नीचे पैडेड सूट पहनकर एक्ट्रेस ने शूट किया सीन, बोलीं- ‘देखना चाहती थी लोग पहचानते हैं या नहीं’