एक दौर में अपनी हिट फिल्मों से ही परेशान हो गए थे राजेश खन्ना

admin


Rajesh Khanna Death Anniversary: हिंदी सिनेमा में 1969-1975 के दौर में सिर्फ एक एक्टर का बोलबाला था. वो है राजेश खन्ना. राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार थे. राजेश खन्ना का स्टारडम ऐसा था कि लड़कियां उनके पीछे दीवानी थीं. जहां भी राजेश खन्ना जाते थे वहां पर भीड़ लग जाती थी. एक समय पर आकर राजेश खन्ना अपने ही स्टारडम से परेशान हो गए थे. उनसे स्टारडम नहीं संभल रहा था. आज काका की डेथ एनिवर्सरी पर आपको बताते हैं कि कैसे वो अपने ही स्टारडम से इतना परेशान हो गए थे कि सोचने लगे थे उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाएं.

राजेश खन्ना ने बहुत ही कम उम्र में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 10 साल की उम्र में ही थिएटर ज्वाइन कर लिया था. जिसकी वजह से वो हमेशा एक्टिंग में एक्टिव रहते थे और स्कूल-कॉलेज के फंक्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करते थे. राजेश खन्ना आराधना के बाद से स्टार बन गए थे. 


स्टारडम से हो गए थे परेशान
रिपोर्ट्,स की माने तो राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में करीब 180 फिल्मों में काम किया था. जिसमें से 3 साल तक उनकी लगातार 15 फिल्में हिट रही थीं. अपनी हिट फिल्मों की वजह से मिलने वाले स्टारडम से राजेश खन्ना एक दौर में परेशान हो गए थे. वो सोचने लगे थे कि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप हो जाएं. उस दौर में राजेश खन्ना का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. वो उनके इतने दीवाने थे कि थिएटर में उनकी फिल्में देखने के लिए 1 बार नहीं बल्कि 2-3 बार चले जाते थे.

राजेश खन्ना की अमर प्रेम, मेरे जीवन साथी, नमक हराम, कटी पतंग जैसी कई फिल्में सुपरहिट रही थीं. उनकी शर्मिला टैगोर के साथ जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था.

राजेश खन्ना 18 जुलाई 2012 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. राजेश खन्ना कैंसर के शिकार हो गए थे, बाद में उनका लीवर तक फेल हो गया था. काका ने अपने बंगले आशीर्वाद में आखिरी सांस ली थी.

ये भी पढ़ें: शम्मी कपूर ने दी थी 18 फ्लॉप फिल्में, दो बार रचाई थी शादी, बॉलीवुड में नहीं चले बेटे अब करते हैं ये काम





Source link

Share This Article