‘इंडस्ट्री ने उनके अंदर की औरत को मार दिया था’, सरोज खान के गुस्सैल रवैये पर टेरेंस का खुलासा

admin


Terence Lewis On Saroj Khan: दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान भले ही इस दुनिया में अब नहीं, लेकिन अपनी कला के जरिए वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में धक धक और डोला रे समेत 2000 से ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी की. कई बार सरोज खान के गुस्सैल बर्ताव के कई किस्से सुनने को मिले कि वे एक्टर्स के साथ किस तरह पेश आती हैं. अब कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने इसकी वजह बताई है.

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट भारती टीवी क्लिप्स पर बात करते हुए टेरेंस लुईस ने बताया कि इंडस्ट्री ने सरोज खान को ऐसा बनने पर मजबूर कर दिया था. उन्होंने कहा- ‘जो लोग पूछते हैं कि वो लोगों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों करती हैं या इतना अग्रेसिव बर्ताव क्यों करती है, उन्हें ये जानने की जरूरत है कि इस इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए काम करना बेहद मुश्किल है जहां मर्दों का दबदबा है.’

‘इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए उन्हें मर्द बनना होगा’
टेरेंस ने आगे कहा- ‘उन्हें कठोर और मजबूत होना होगा. इंडस्ट्री की बेरहमी उनमें मौजूद महिला को मार देती है. इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए उन्हें मर्द बनना होगा. मुझे नहीं पता कि आपने ध्यान दिया है या नहीं, मेल कोरियोग्राफर फीमेल कोरियोग्राफर के मुकाबले में ज्यादा शांत होते हैं. वे मर्दों के मुकाबले ज्यादा गुस्सैल हैं और मैं आपको बताऊंगा क्यों, ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें बार-बार ये साबित करना पड़ता है कि अरे मुझे हल्के में मत लो, वरना मैं तुम्हें मार डालूंगी.’

Saroj Khan - News - IMDb

मेल डॉनिनेटिंग इंडस्ट्री पर टेरेंस ने जताया अफसोस
आखिर में टेरेंस कहते हैं- ‘हम मर्दों को इसे उतना करने की जरूरत नहीं है, लेकिन एक महिला होने के नाते, आपको इस मेल डॉनिनेटिंग इंडस्ट्री में काम करना होगा. ये अफसोस की बात है. लोगों ने उनमें महिलाओं को मार डाला है. यही वजह है कि वे मर्दों की तरह व्यवहार, चाल और बातचीत भी करती हैं.’

ये भी पढ़ें: अजय देवगन ने की ‘शैतान 2’ और ‘दृश्यम 3’ की अनाउंसमेंट, ‘गोलमाल 5’ भी हुई कंफर्म, देखें एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट



Source link

Share This Article