I want To Talk First Review: अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, शूजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अपनी स्टोरीलाइन और परफॉर्मेंस के लिए खूब अटेंशन मिल रही है. इसी बीच इम्तियाज अली ने ये फिल्म देखी है और पहला रिव्यू शेयर किया है. फिल्म में अभिषेक की एक्टिंग देखकर इम्तियाज अली इमोशनल हो गए और उन्होंने एक्टर की तारीफ में पोस्ट शेयर किया है.
अभिषेक बच्चन के लिए ये फिल्म काफी चैलेंजिंग थी. वो प्रमोशन के दौरान इसके बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. अब इम्तियाज अली ने फिल्म की तारीफ कर दी है तो जरुर इसमें कोई बात होने वाली है.
इम्तियाज अली ने की तारीफ
इम्तियाज अली ने फिल्म के पोस्टर के पास खड़े शूजीत सरकार की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- सेंटी कर दिया यार शूजीत सरकार. जरुर रिकमेंड करूंगा. अभिषेक बच्चन की अब तक की बेस्ट फिल्म. इम्तियाज अली का पोस्ट शूजीत ने अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- ग्रेटफुल.
फिल्म में अभिषेक ने ने अर्जुन के रूप में अपनी भूमिका पर विचार करते हुए बताया कि कैसे उनका किरदार तीन दशकों से अधिक समय तक स्ट्रगल को झेलता है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि कठिनाइयों के बावजूद, अर्जुन हार मानने से इनकार करता है, इस तरह की लंबी यात्रा को जिंदा रखने के लिए इनर स्ट्रेंथ मिलती है.
आई वॉन्ट टू टॉक में अभिषेक बच्चन के साथ पियरले डे, अहिल्या बामरू, जयंत कृपलानी, क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स रितेश शाह ने लिखे हैं और फिल्म को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं कीर्ति सुरेश के लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल, जानें कैसे हुई थी दोनों के प्यार की शुरुआत?